बोले हर्षवर्धन, अगले कुछ दिन में प्रतिदिन होंगे 10 लाख कोरोना टेस्ट, वैक्सीन कंपनियां एडवांस स्टेज पर

  • देश में कोरोना संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है, हर दिन करीब 50 हजार नए संक्रमित मरीजों ने सरकार की चुनौती बढ़ा दी है.
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, अगले कुछ दिनों में हर दिन होने वाली टेस्टिंग को 10 लाख किया जाएगा, ताकि मरीजों की पहचान हो सके.
  • वैक्सीन को लेकर हर्षवर्धन ने कहा, भारत में 7 वैक्सीन कंपनियां एडवांस स्टेज पर काम कर रही हैं, इसमें 2 भारतीय हैं जो ह्यूमन ट्रायल कर रही हैं.
  • दरअसल अभी मंथन इसपर चल रहा कि वैक्सीन बन जाएगी तो सबसे पहले किसे दिया जाएगा, बुजुर्ग, युवा, या फिर डॉक्टर, चर्चा जारी है.
  • भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 लाख पार हो गई है, 35,747 लोगों की मौत हुई है, देश में रिकवरी रेट 64 फीसदी के पार पहुंच चुका है.
     यह भी पढ़ें - 746 करोड़ के राइट ऑफ व जीरो रिकवरी के बावजूद SBI ने रामदेव की कंपनी को दिए 1200 करोड़- प्रशांत