राहुल के संग बातचीत में बोले मोम्मद युनूस, गांव पर ध्यान देना जरूरी, गरीबों की मदद से बढ़ेगी अर्थव्यवस्था

  • कोरोना संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए विशेषज्ञों से बात करते हैं.
  • शुक्रवार को उन्होंने बांग्लादेश के प्रख्यात अर्थशास्त्री व बांग्लादेश ग्रामीण बैंक के संस्थापक मुहम्मद युनूस से अर्थव्यवस्था को लेकर बात की.
  • युनूस ने कहा, कोरोना संकट ने समाज की कुरीतियों को उजागर किया है, गरीबों व प्रवासी मजूदरों को महामारी ने सामने ला दिया है.
  • उन्होंने कहा, छोटे मजदूरों व कारोबारियों के पास काफी टैलेंट है लेकिन सरकार उन्हें अर्थव्यवस्था का हिस्सा नहीं मानती, यही नुकसान है.
  • युनूस ने कहा, अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए गांव को ताकतवर बनाना होगा, कोरोना ने श्रमिक वर्ग की आर्थिक मशीन को रोक दिया.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट : बेकाबू हुई महामारी, 24 घंटे में सामने आए 55,078 नए केस, अब तक 35,747 मौते