कोरोना संकट : बेकाबू हुई महामारी, 24 घंटे में सामने आए 55,078 नए केस, अब तक 35,747 मौतें

  • देश में कोरोना संकट बेकाबू हो गया है, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 55,078 नए केस सामने आने से संक्रमितों की संख्या 16,38,870 हो गई है.
  • इस दौरान 779 लोगों की मौत हुई, अब तक 37,747 लोगों की मौत हो चुकी है, देश में 5,45,318 एक्टिव केस हैं, 10.57 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं.
  • महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है, गुरुवार को राज्य में रिकॉर्ड 11,147 नए केस आए, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 4 लाख पार हो गई.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को 6,42,588 सैंपलों का टेस्ट किया गया, देश में अब तक 1,88,32,970 सैंपलो के टेस्ट किए जा चुके हैं.
  • देश में रिकवरी रेट 64.54 फीसदी हो गया है, पॉजिटिविटी रेट 8.57 फीसदी चल रहा है, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक बुरी तरह से प्रभावित हैं.
     यह भी पढ़ें - रोजगार पर संकट! कुवैत सरकार ने भारतीय नागरिकों की इंट्री पर लगाई रोक, 8 लाख लोग बेरोजगार