कोरोना अपडेट : देश में रिकवरी रेट बढ़कर 64.4 फीसद पर पहुंचा, मृत्यु दर में भी हुई कमी

  • देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। 
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने ने कहा कि देश में रिकवरी रेट में सकारात्मकता देखने को मिली है। 
  • अप्रैल में यह दर 7.58 फीसदी थी जो अब 64.4 फीसदी हो गई है, 16 राज्यों में यह रेट राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है।
  • वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से होने वाली मौतों की दर अब घटकर 2.21 फीसदी हो गई है। 
  • राजेश भूषण ने बताया कि देश में अब तक आरटी-पीसीआर और रेपिड एंटीजेन से 1,81,90,000 जांच की जा चुकी हैं। 
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: एंबुलेंस न मिलने पर पीपीई किट बाईक से कोविड सेंटर रवाना हुआ मरीज