राफेल के भारत आने पर नरोत्तम मिश्रा का तंज, कहा- पाकिस्तान, चीन व सुबह ट्वीट करने वालों में मातम

  • राफेल फाइटर विमान के फ्रांस से भारत आने पर देश में सियासत तेज हो गई है, 5 विमान अंबाला एयरफोर्स पर तैनात किए जाएंग
  • मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राफेल को लेकर बिना नाम लिए कांग्रेस पर हमला बोला, उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
  • नरोत्तम मिश्रा ने कहा, हिन्दुस्तान का आसमान आज राफेल की गर्जना से और देश का माथा आज गौरव से गौरवान्वित होगा, 3 जगह मातम होगा.
  • आगे लिखा, चीन, पाकिस्तान व सुबह-सुबह ट्वीट करने वालों के घर आज मातम होगा, सुबह ट्वीट का मतलब उनका राहुल गांधी से था.
  • आगे कहा, वह रोज सेना का मनोबल गिराते हैं, देश का सम्मान व स्वाभिमान को आहत करते हैं,  अच्छा होगा कि दूसरे देश की नागरिकता ले लें.

    यह भी पढ़ें - राफेल को लेकर दिग्विजय का मोदी सरकार पर हमला, कहा- अब तो कीमत बता दीजिए