राफेल को लेकर दिग्विजय का मोदी सरकार पर हमला, कहा- अब तो कीमत बता दीजिए

  • राफेल फाइटर जेट्स के भारत पहुंचने के साथ ही एकबार फिर से इसके रेट को लेकर चर्चा शुरु हो गई है, दिग्विजय सिंह ने फिर से रेट पूछा है.
  • फ्रांस के साथ डील्स को लेकर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कहा, अब डील की कीमत को ईमानदारी से बता देना चाहिए.
  • उन्होंने लिखा, आखिर राफेल फाइटर प्लेन आ गया, 2012 में यूपीए सरकार ने फैसला लिया था, 18 राफेल छोड़ सभी के HAL में निर्माण का प्रावधान था.
  • आगे कहा, एक राफेल की कीमत 746 करोड़ तय थी, लेकिन मोदी सरकार ने फ्रांस के साथ बिना कैबिनेट मंजूरी के नया समझौता कर लिया.
  • आगे कहा, ‘चौकीदार’ महोदय से कई बार पूछा गया कि एक राफेल कितने में खरीदा, पर वह बताने से बच रहे हैं, क्या चौकीदार की चोरी उजागर हो जाएगी.
     यह भी पढ़ें - राम मंदिर भूमिपूजन : 200 अतिथियों की लिस्ट तैयार, पीएम मोदी के साथ दिखेंगे अंबानी व अडानी