राजस्थान: राज्यपाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं किसी के दवाब में नहीं, मैं संविधान को फॉलो करता हूं

  • राजस्थान में जारी सियासी ड्रामे में आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, कांग्रेस राज्यपाल के दवाब में होने की बात कह रही है।
  • विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर जुटी कांग्रेस लगातार राज्यपाल कलराज मिश्र पर आरोप लगा रही है कि वे दवाब में आकर ऐसा कर रहे हैं।
  • आखिरकर, कांंग्रेस के आरोपों पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने चुप्पी तोड़ते हुए इस संबंध में इकोनोमिक्स टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है।
  • इंटरव्यू में राज्यपाल ने कहा कि मैं किसी के दवाब में काम नहीं कर रहा हूं। मैं संविधान को ही अपना मालिक मानता हूं और उसे फॉलो करता हूं।
  • बता दें कि, राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने की मंजूरी नहीं दी है, उनका कहना है कि कोरोना के चलते यह संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान: बसपा फिर उठाएगी विधायकों के विलय का मुद्दा, HC में डालेगी याचिका