दिल्ली हिंसा : वकीलों की नियुक्ति पर एलजी व केजरीवाल सरकार में जारी तकरार, आज फैसला संभव

  • दिल्ली हिंसा को लेकर केजरीवाल सरकार व उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच जारी तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
  • पैरवी करने के लिए वकीलों की नियुक्ति को लेकर चल रहे इस विवाद पर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जा सकता है.
  • इस बैठक में दिल्ली पुलिस द्वारा बताए गए वकीलों के पैनल को केजरीवाल सरकार खारिज कर सकती है, एलजी ऐसा नहीं चाहते हैं.
  • केजरीवाल सरकार का कहना है कि स्टैंडिंग काउंसल राहुल मेहरा व उनकी टीम अदालत में दिल्ली पुलिस का पक्ष रखने के लिए सक्षम है.
  • दिल्ली पुलिस की तरफ से सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता, एडिशनल सॉलीसिटर जनरल अमन लेखी समेत 6 वरिष्ठ वकीलों का पैनल सुझाया गया है.
     यह भी पढ़ें -  भाजपा शासित दो राज्यों में शुरु हुआ बगावती खेल, सरकार गिराने में लगे पार्टी के ही नेता