सिब्बल का राज्यपाल से सवाल- संविधान की शपथ ली या बीजेपी के हितों की?

  • चिदंबरम के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र पर सवाल उठाए हैं।
  • कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘क्या कलराज मिश्र ने संविधान की शपथ ली है या भाजपा के हितों की।’
  • गौरतलब है कि विधानसभा सत्र ना बुलाने को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार राज्यपाल पर सवाल खड़े कर रही है।
  • सिब्बल ने सवाल किया कि क्या राजस्थान हाईकोर्ट SC के तय नियमों का पालन नहीं करेगी? क्या किसी दूसरे कानून का पालन होगा?
  • बता दें कि कपिल सिब्बल समेत कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने राज्यपाल को सत्र बुलाने के लिए चिट्ठी भी लिखी है।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार पर चिदंबरम ने साधा निशाना, कहा- राजस्थान में राज्यपाल दबाव में