मोदी सरकार पर चिदंबरम ने साधा निशाना, कहा- राजस्थान में राज्यपाल दबाव में

  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने विधानसभा सत्र न बुलाने को लेकर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र पर सवाल उठाया है।
  • चिदंबरम ने राज्यपाल पर राजनीतिक पार्टी के टूल बनने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें कानून के मुताबिक काम करना चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि राज्यपाल को SC का 2016 का वो फैसला पढ़ना चाहिए जिसमें राज्यपाल को सिर्फ मंत्रिपरिषद की सलाह पर काम करने के कहा था।
  • आगे पी. चिदंबरम ने कहा कि यदि राज्यपाल मंत्रिपरिषद की सलाह पर काम नहीं कर रहे हैं तो साफ है कि उन्हें कोई निर्देश दे रहा है।
  • चिदंबरम ने राज्यपाल की उन तीन शर्तों को भी खारिज कर दिया, जिन्हे उन्होंने गहलोत सरकार के सामने सत्र बुलाने के लिए रखी है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान: सरकारी अस्पतालों में अब नहीं लगेगी लंबी लाइनें, नई व्यवस्था होगी लागू