कोरोना संकट पर बोले पीएम मोदी, सही समय पर फैसले से अन्य देशों के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर

  • भारत में कोरोना का संकट गंभीर होता जा रहा है, सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने नोएडा, मुंबई व कोलकाता में कोविड जांच का शुभारंभ किया.
  • पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, सही समय पर सही फैसले लेने की वजह से कोरोना के मामले में भारत की स्थिति अन्य देशों के बढ़िया है.
  • उन्होंने कहा, आज देश में रोजाना 5 लाख जांच हो रही है, जल्द इसे 10 लाख किया जाएगा, अन्य देशों के मुकाबले मृत्युदर भी कम हैं.
  • कोविड जांच केंद्रों का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा, जनवरी में हमारे यहां 1 लैब था, आज पूरे देश में 1300 से अधिक जांच केंद्र बन गए हैं.
  • उन्होंने कहा, भारत में पीपीई किट नहीं बनती थी, लेकिन आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादन करने वाला देश बन गया है.

    यह भी पढ़ें - आगरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भाजपा नेता के फार्महाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़