राजस्थान: सरकारी अस्पतालों में अब नहीं लगेगी लंबी लाइनें, नई व्यवस्था होगी लागू

  • धौलपुर जिला कलेक्टर की पहल पर अब राजस्थान के सभी जिलों में ई-मित्रों के माध्यम से सरकारी अस्पतालों के पर्चे बनेंगे।
  • जानकारी के लिए बता दें कि, ई-मित्र केंद्रों में रोगी पर्ची पंजीकरण से मरीजों को कोरोना काल में काफी फायदा पहुंचा है।
  • दरअसल, ई-मित्र के माध्यम से मरीजों ने ओपीडी की लाइन में लगे बिना पर्ची बनवाई और सीधे डॉक्टर से इलाज कराया।
  • ई-मित्र केंद्रों में रोगी पर्ची पंजीकरण से मरीजों को काफी फायदा हुआ है और अस्पताल प्रशासन को भीड़ से मुक्ती मिली है।
  • पर्ची एक सप्ताह के लिए मान्य होती हैं लेकिन 7 दिन पूर्व कभी भी निकटतम ई- मित्र केंद्र पर पर्ची बनवाई जा सकती है। 
यह भी पढ़ें: संकट में गहलोत, राजस्थान HC में बसपा ने दी पक्षकार बनाने की अर्जी