चीन के खिलाफ भारत की डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक जारी, 47 और चायनीज ऐप्स को किया बैन

  • भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर चल रही तनातनी के बीच केंद्र सरकार ने चीन के 47 और ऐप्स को बैन कर दिया है.
  • इसके पहले भारत ने 59 चायनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था, इसमें टिकटॉक, शेयरइट, कैमस्कैनर जैसे कई पॉपुलर ऐप्स शामिल थी.
  • सूत्रों के मुताबिक जिन कंपनियों का सर्वर चीन में है उसपर पहले रोक लगाने की कोशिश की जा रही है, 275 ऐप्स की लिस्ट बन चुकी है.
  • एक्सपर्ट के मुताबिक, नेशनल सिक्योरिटी व यूजर प्राइवेसी के लिए जो भी ऐप खतरा बन रहे हैं या फिर बनते दिख रहे हैं उन्हें बैन किया जा रहा है.
  • Xiaomi की बनाई Zili ऐप, ई-कॉमर्स Alibaba की Aliexpress व Bytedance की Ulike ऐप शामिल हैं जिनपर रोक संभव है.
     यह भी पढ़ें - ऑडियो टेप मामला: राजस्थान DGP ने हरियाणा DGP से की बात, जांच में सहयोग की अपील