पटना एम्स में 10 जुलाई से शुरु होगा कोवैक्सिन का ह्युमन ट्रायल, जानवरों पर रहा था सफल

  • बिहार के पटना में 10 जुलाई से कोवैक्सिन का ह्युमन ट्रायल शुरु किया जाएगा, इसकी जानकारी एम्स के अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने दी.
  • ICMR की अनुमति मिलने के बाद इसका ट्रायल हो रहा है, पटना एम्स में 5 सदस्यीय स्पेशल डॉक्टरों की एक टीम का गठन किया गया है.
  • सीएम सिंह ने कहा, ट्रायल की समय सीमा 6 माह होगी उसके बाद फाइनल रिपोर्ट ICMR को भेजे जाएंगे, देश के 12 अस्पतालों में इसका ट्रायल होगा.
  • मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 6 अस्पतालों में ट्रायल की मंजूरी मिली है, कुछ अस्पताल ने ट्रायल की टाइमलाइन पर आपत्ति जताई है.
  • दरअसल कई छोटे प्राइवेट अस्पतालों को ट्रायल की अनुमति मिली है, इनमें न ही रिसर्च सेंटर है व न ही मेडिकल कॉलेज से अटैच हैं.
     यह भी पढ़ें - आतंकियों को अपनी गाड़ी से पहुंचाता था दविंदर सिंह, पाकिस्तानी अधिकारियों को सूचना देने का आरोप