कानपुर पुलिस हत्याकांड में विकास की बहू, नौकरानी व पड़ोसी गिरफ्तार, हत्या के लिए उकसाने का आरोप

  • कानपुर मुठभेड़ के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को विकास दुबे की कोई सुराग नहीं मिल रही है, हालांकि इस मामले में एक्शन लगातार जारी है।
  • विकास के साथी दयाशंकर के बाद उसकी बहू, उसकी नौकरानी और एक पड़ोसी को गिरफ्तार किया गया है, तीनों पर विकास को उकसाने का आरोप है।
  • वहीं तीन लावारिस कार मिलने के बाद मोटर मालिक जय बाजपेयी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।
  • सूत्रों के अनुसार जय ब्याज और बीसी का काम करता था, पुलिस जय और हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास के बीच कनेक्शन खोजने में लगातार प्रयासरत है।
  • मुठभेड़ में शहीद हुए CO समेत अन्य पुलिसकर्मियों के परिजनों को जिले के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन देने का ऐलान किया है।

    यह भी पढ़ें- कानपुर मुठभेड़ मामले में तत्कालीन SSP पर लटकी तलवार, शिकायत के बावजूद SO पर नहीं की थी कार्रवाई