कानपुर मुठभेड़ मामले में तत्कालीन SSP पर लटकी तलवार, शिकायत के बावजूद SO पर नहीं की थी कार्रवाई

  • कानपुर मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों के हत्या का आरोपी विकास पुलिस की पहुंच से काफी दूर है, लेकिन वारदात को लेकर लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं।
  • इस मामले में तत्कालीन SSP अनंत तिवारी की भूमिका पर जांच के आदेश दिए गए हैं। अनंत तिवारी के भूमिका की जांच एडीजी जय नारायण सिंह करेंगे।
  • बता दें, मृतक CO देवेंद्र मिश्रा ने तत्कालीन SSP अनंत को पत्र लिखकर SHO विनय तिवारी की शिकायत की थी और उसपर कार्रवाई की मांग की थी।
  • मृतक अधिकारी ने बताया था कि विनय जुआ खेलता है और कई आरोपियों को छोड़ चुका है, यहां तक कि वो विकास दुबे को कानूनी संरक्षण देता रहा है।
  • शुरूआती जांच में विनय तिवारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, इसलिए उसे निलंबित कर दिया गया है। वहीं अब तत्कालीन SSP पर भी शक की सुई घूम गई है।

    यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता का आरोप- यूपी में ब्राह्मणों पर बढ़ रहा अत्याचार, शुरू होगा ब्रह्म चेतना संवाद