दिल्ली हिंसा : कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने की शिकायत को लेकर कोर्ट ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट

  • दिल्ली में हुए दंगो को लेकर पुलिस इस समय लगातार चार्जशीट दाखिल कर रही है, इसी बीच कोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी किया है.
  • नोटिस में BJP नेता कपिल मिश्रा की भूमिका के बाद FIR दर्ज करने को लेकर पुलिस में की गई शिकायत का जिक्र है, अब स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है.
  • सिटी कोर्ट में कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने को लेकर तीन याचिकाएं लगाई गई हैं, इन्हीं को लेकर कोर्ट ने पुलिस को तलब किया है.
  • कपिल मिश्रा पर दंगा भड़काने व भड़काऊ भाषण देने का गंभीर आरोप है, यूपी के निवासियों ने मार्च की शुरुआत में FIR की कोशिश की थी.
  • बता दें कि दिल्ली दंगो में अब तक 750 FIR दर्ज की गई है, पुलिस ने करीब 12 सौ लोगों को गिरफ्तार किया है, दंगे में 53 लोगों की मौत हुई थी.
     यह भी पढ़ें - पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हुए थे संबित पात्रा, अब मेदांता हॉस्पिटल में किया प्लाज्मा डोनेट