शहीद CO ने पहले ही SHO विनय और विकास के मिलीभगत को लेकर भेजी थी रिपोर्ट, लेकिन नहीं हुई सुनवाई

  • कानपुर मुठभेड़ को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, शहीद CO की एक चिट्ठी सामने आई है जिसमें उन्होंने चौबेपुर SHO और विकास के मिलीभगत का जिक्र किया था।
  • शहीद सर्कल ऑफिसर देवेंद्र मिश्रा ने SSP को पत्र लिखा था, इस पत्र में उन्होंने एक बड़े हमले का जिक्र किया था, लेकिन इसे बिलकुल भी गंभीरता से नहीं लिया गया।
  • इतना ही नहीं शहीद CO ने विनय तिवारी को भ्रष्टाचारी करार दिया था और रिपोर्ट में लिखा था कि जुए के कारोबार में विनय की भूमिका है, इसपर एक्शन होना चाहिए।
  • सूत्रों के मुताबिक शहीद CO ने SHO विनय के खिलाफ 8 रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी थीं, उन्होंने इसे निलंबित करने की भी मांग की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
  • रिपोर्ट के अनुसार शहीद CO ने विनय तिवारी से विकास पर कार्रवाई के आदेश दिए थे, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया तब CO ने SSP से बड़े हमले का अंदेशा जताया था।

    यह भी पढ़ें- नक्सलवादियों की तरह था विकास दुबे का ठिकाना, दीवारों में चुनवा रखा था असलहा, विस्फोटक