कोरोना संकट : बोले केजरीवाल, जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक प्लाज्मा थेरेपी फायदेमंद

  • दिल्ली में कोरोना संकट के खतरे के बीच सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने व्यवस्थाओं को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी दी.
  • केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में स्थिति सुधर रही है, पॉजिटिविटी रेशियो काफी बढ़िया हुआ है, अब हर दिन 20-25 हजार टेस्ट हो रहे हैं.
  • उन्होंने कहा, पिछले हफ्ते अस्पतालों में 6200 मरीज थे इस हफ्ते ये संख्या 5100 हो गई है, ज्यादातर लोग घर पर रहकर ही ठीक हो रहे हैं.
  • केजरीवाल ने कहा, जब तक महामारी की कोई वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक प्लाज्मा थेरेपी ही मददगार है, इससे गंभीर मरीजों को फायदा हो रहा है.
  • उन्होंने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की, कहा पिछले दिनों इसकी मांग बढ़ी है लेकिन दान करने वालों की संख्या बहुत कम है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट : पिछले 24 घंटे में सामने आए 24,248 नए केस, 7 लाख के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या