कोरोना संकट : पिछले 24 घंटे में सामने आए 24,248 नए केस, 7 लाख के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या

  • देश में कोरोना संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, पिछले 24 घंटे में 24,248 नए केस आने से संक्रमितों की कुल संख्या 6,97,413 पहुंच गई है.
  • इस दौरान 425 लोगों की मौत हुई, कोरोना से मरने वालों की संख्या 19,693 हो चुकी है, 4,24,433 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
  • रविवार को 1,80,596 सैंपलों की जांच की गई, स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 99,69,662 टेस्ट किए जा चुके हैं.
  • रविवार को ही भारत ने संक्रमितों की संख्या के मामले में रुस को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया, रुस में 6.81 लाख संक्रमित हैं.
  • भारत से अधिक कोरोना मरीज अमेरिका (29 लाख से अधिक) व ब्राजील (15 लाख से अधिक) में है, दोनों देशों में करीब 2 लाख मौत हो चुकी है.
     यह भी पढ़ें - 8 पुलिसकर्मियों की मौत का गुनाहगार निकला पुलिस का जवान, जल्द होगी कार्रवाई