देश में कोरोना का कहर बरकरार, रूस को पीछे छोड़ विश्व का तीसरा प्रभावित देश बना भारत

  • भारत में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, रविवार शाम तक भारत ने कोरोना संक्रमितों के मामले में रुस को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर पहुंच गया.
  • भारत से आगे अब अमेरिका व ब्राजील हैं, देश में पिछले 24 घंटे में करीब 23 हजार नए केस आए जिससे संक्रमितों की संख्या 6.97 लाख हो गई.
  • रुस में संक्रमितों की संख्या 6,81,251 है, भारत के लिए राहत की बात ये है कि यहां रिकवरी रेट 60.9 है जो वैश्विक रिकवरी 56.6 से अधिक है.
  • अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित है, वहां संक्रमितों की संक्या 29 लाख के पार है, अमेरिका में अब तक 1,32,382 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • ब्राजील दूसरे पायदान पर है, यहां 15,78,376 कोरोना केस मिल चुके हैं, अब तक 64,365 लोगों की मौत हुई है, पाकिस्तान 12वें नंबर पर है.
     यह भी पढ़ें - 8 पुलिसकर्मियों की मौत का गुनाहगार निकला पुलिस का जवान, जल्द होगी कार्रवाई