योगी ने 25 करोड़ पौधे लगवाने का शुरू किया अभियान, कहा- प्रोटोकॉल का पालन कर किए जा सकते हैं आयोजन

  • यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ''वन महोत्सव'' के तहत 25 करोड़ पौधे लगाने के अभियान की शुरूआत की।
  • उन्होनें कहा कि कोरोना महामारी से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदेश में बड़े आयोजन किए जा सकते हैं।
  • योगी ने बताया कि पिछले साल 22 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए गए थे और उनको सुरक्षित रखने के लिए जियो टैगिंग की गई थी।
  • मुख्यमंत्री का कहना है कि दुनिया में तीन श्रेणियां देखने को मिलेंगी, पहली कोरोना के पहले, दूसरी कोरोना के दौरान, तीसरी कोरोना के बाद।
  • उन्होंने कहा कि इस अभियान में लोग पूरे जोश से काम कर रहे हैं, पौधों की वजह से वातावरण और समाज सुरक्षित रह सकता है।

    यह भी पढ़ें- मुठभेड़ को लेकर एक और खुलासा, विकास ने सबको कफन में भेजने की कसम खाई थी, उसके सिर पर खून सवार था