रेलवे में निजीकरण : विदेशी कंपनियां भी प्राइवेट ट्रेन चलाने के लिए लगा सकती हैं बोली

  • कोरोना वायरस के संकट के बीच भारतीय रेल ने तय किया है कि 109 रूट पर 151 अत्याधुनिक प्राइवेट ट्रेनों को चलाया जाएगा.
  • करीब 30 हजार करोड़ के निवेश में कहा जा रहा कि कई दिग्गज विदेशी कंपनियां भी बोली लगा सकती हैं, इसमें वर्जिन ट्रेन्स व इटलफेर प्रमुख हैं.
  • अर्न्स्ट ऐंड यंग इंडिया के पार्टनर राजाजी मेश्राम ने कहा, रोलिंग स्टॉक मैन्युफैक्चरर वैश्विक स्तर के होंगे, सवाल ये भी है कि पैसा कहां से आएगा.
  • रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा, सभी पक्षों से कई दौर की बात के बाद RFQ तय किया जाएगा, इसमें ज्यादा से ज्यादा कंपनियां रहेंगी.
  • विनोद यादव ने कहा, ट्रेन व कोच का निर्माण मेक इन इंडिया पॉलिसी के तहत होगा, ज्यादातर कोच भारत में ही बनाए जाएंगे, कुछ बाहर से मंगाए जाएंगे.
     यह भी पढ़ें - दिल्ली दंगा : कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, दंगा करने के लिए बनाए गया था ‘कट्टर हिंदू एकता’ वाट्सऐप ग्रुप