भारत-चीन सीमा पर तनातनी के बीच लेह पहुंचे पीएम मोदी, सुरक्षा हालात पर कर रहे चर्चा

  • लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर जारी तनातनी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह लेह लद्दाख पहुंचे और सेना के अफसरों से बात की.
  • मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी को सेना, वायु सेना व ITBP द्वारा नीमू की एक पोस्ट पर ब्रीफिंग की गई, नीमू सिंधु के तट पर है.
  • पीएम मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत व सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी लद्दाख पहुंचे हैं, राजनाथ सिंह नहीं गए.
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर कहा जा रहा कि चीनी सेना कमांडर स्तर की वार्ता पर किए फैसले पर अडिग रहती है तब रक्षा मंत्री दौरा करेंगे.
  • बता दें कि 15 जून को गलवान घाटी में भारत व चीन सेना के बीच हिंसक झड़प हो गई थी जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट : पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 20,903 केस, देश में मौत का आंकड़ा 18 हजार पार