RJD के 15 साल शासन के लिए तेजस्वी ने मांगी माफी, कहा- उस वक्त हम छोटे थे, कुछ नहीं जानते थे

  • बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु हो गई है, सियासी उठापटक के बीच RJD नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ा दांव खेला है.
  • तेजस्वी ने पिता लालू-राबड़ी यादव के 15 सालों के शासन में हुई गलतियों के लिए जनता से मांफी मांगी है, कहा- उस वक्त हम छोटे थे.
  • उन्होंने कहा, ठीक है कि हमारी पार्टी 15 साल सत्ता में रही लेकिन हम तो सरकार में नहीं थे, हम तो छोटे थे, हमें नहीं पता कि सरकार में क्या हो रहा था.
  • कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, लालू यादव ने सामाजिक न्याय कायम किया. वह दौर अलग था, जो गलती हुई उसके लिए मांफी.
  • तेजस्वी ने कहा, बिहार की जनता उनको अगर एक मौका और देगी तो वह उनको निराश नहीं होने देंगे, वह बिहार को नई दिशा में आगे लेकर चलेंगे.
     यह भी पढ़ें - यूपी के कानपुर में पुलिस टीम पर बदमाशों का बड़ा हमला, सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद