महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री का बयान- कोरोना के लिए कारगर रेमडेसिविर, हर जिले में होगी उपलब्ध

  • कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज में कारगर साबित हो रही रेमडेसिविर की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।
  • कुछ राज्यों में ये दवाई नहीं मिल पा रही है, इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का बयान सामने आया है।
  • स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि अगले दो दिनों में रेमेडेसिविर, फेविपिराविर को लगभग हर जिले में उपलब्ध कराया जाएगा।
  • मंत्री ने काह कि यह दवाई हर गरीब व्यक्ति तक उपलब्ध कराई जाएगी, केवल अमीर व्यक्ति तक नहीं होगी सीमित।
  • गौरतलब है कि इस दवाई के लिए एक तरह का इंजेक्शन चीन से आता है, जो विवाद के समय एयरपोर्ट पर रुक गया था।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ग्रामीणों को फ्री में दी जाएगी दवा