महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, सीएम ने कहा- खतरा बरकरार

  • कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।
  • लॉकडाउन में जरूरी दुकानें खुली रहेंगी, साथ ही बाजारों में ऑड-ईवन की मौजूदा व्यवस्था बरकरार रहेगी।
  • इसके साथ छूट की भी पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी, आदेश के अनुसार सीमित लोगों के साथ ही दफ्तर खुलेंगे।  
  • बता दें कि महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 64 हजार को पार कर गया है, वहीं, 7,429 मौत हुई।
  • संबोधन में सीएम उद्धव ठाकरे ने पाबंदियों में ढील देने से इनकार करते हुए कहा था कि वायरस का खतरा अभी बना हुआ।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से फोन पर मुंबई के ताज होटल को उड़ाने की मिली धमकी, कहा- 26/11 जैसा हो...