21वें दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जनता का कटाक्ष- इस एहसान को कैसे चुकाएंगे?

  • कोरोना संकट के बीच पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों में 21वें दिन स्थिरता आई, रविवार को दोनों में ही किसी तरह का इजाफा नहीं किया गया है.
  • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 80.38 व डीजल 80.40 रुपए है, शनिवार को पेट्रोल पर 25 पैसे व डीजल पर 21 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था.
  • लगातार बढ़ते दामों के कारण विपक्ष सड़को पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है, बिहार में तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल मार्च निकाला.
  • बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा, लॉकडाउन के 82 दिन तो तेल के दाम नहीं बढ़ाए गए थे, कुछ लोग बस विरोध करना जानते हैं.
  • 21वें दिन रेट न बढ़ाए जाने पर सोशल मीडिया पर लोग सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिख रहे है कि चलो इतने दिन बाद तो रहम दिखाई सरकार, इसके लिए शुक्रिया.
     यह भी पढ़ें - सोनिया को पदमुक्त करके अध्यक्ष पद पर हो सकती है राहुल की वापसी, 1 साल में ही बिखर गई टीम