बेकाबू होती महामारी के बीच पीएम मोदी बोले, कोरोना से लड़ाई में भारत कई देशों से बेहतर स्थिति में

  • भारत में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, हर दिन रिकॉर्ड संख्या में मरीजों के सामने आ रहे हैं, कुल आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया है.
  • शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने डॉ. जोसेफ मार थोमा मेट्रोपोलिटन की 90वीं जयंती समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया.
  • पीएम ने कहा, आज दुनिया कोरोना के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ रही है, कोरोना सिर्फ शारीरिक बीमारी नहीं बल्कि जीवन के लिए खतरा है.
  • उन्होंने कहा, भारत के योद्धा कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं, कई लोगों ने भविष्य़वाणी की थी कि भारत में इसका गंभीर प्रभाव होगा.
  • आगे कहा, लॉकडाउन के कारण व सरकार द्वारा संचालित लड़ाई की कई पहल की वजह से भारत आज दुनिया के कई देशों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.
     यह भी पढ़ें - चीन विवाद के बाद अब कोरोना पर राहुल ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- पीएम ने सरेंडर कर दिया