चीन विवाद के बाद अब कोरोना पर राहुल ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- पीएम ने सरेंडर कर दिया

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय केंद्र सरकार व पीएम नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर हैं, शनिवार को कोरोना को लेकर उन्होंने हमला बोला है.
  • राहुल गांधी ने कहा, कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार के पास कोई योजना नहीं है, देश के नए हिस्सों में कोरोना तेजी से फैल रहा है.
  • राहुल ने आगे लिखा, प्रधानमंत्री मोदी खामोश हैं, उन्होंने इस महामारी के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है, इससे निपटने से इंकार कर दिया है.
  • कांग्रेस नेता ऐसे वक्त पर निशाना साध रहे हैं जब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख को पार कर गई है, हर दिन रिकॉर्ड नए मरीज निकल रहे हैं.
  • पिछले दिनों पीएम मोदी ने कहा था कि पता नहीं कोरोना से कब निजात मिलेगी, इसकी एक दवा पता है वह है दो गज की दूरी.
     यह भी पढ़ें - दिल्ली : 1 जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल, सिसोदिया बोले, सिलेबस में हो सकती है 50 फीसदी की कटौती