दिल्ली : 1 जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल, सिसोदिया बोले, सिलेबस में हो सकती है 50 फीसदी की कटौती

  • दिल्ली में कोरोना संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में राज्य की केजरीवाल सरकार संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठा रही है.
  • डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, राजधानी में सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे, विशिष्ट योजना तैयार होने के बाद ही आगे का फैसला होगा.
  • मनीष सिसोदिया ने कहा, अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक में जोर दिया गया कि सेलेबस को 30 से 50 फीसदी तक कम किया जाए.
  • MHRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ने पत्र लिखकर स्कूलों की नई भूमिका पर विचार करने की अपील की थी, जिसके बाद राज्य सरकारें फैसला ले रही हैं.
  • दिल्ली में सरकारी व निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से ऑनलाइन शिक्षा को लेकर सुझाव मांगे जा रहे हैं, आगे फैसला होगा.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट : मुंबई से भयानक हुई दिल्ली, मरीजों के आंकड़ों ने उड़ाई दिल्लीवालों की नींद