कोरोना संकट : मुंबई से भयानक हुई दिल्ली, मरीजों के आंकड़ों ने उड़ाई दिल्लीवालों की नींद

  • देश इस समय कोरोना संकट से बुरी तरह से जूझ रहा है, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 17,296 नए केस सामने आने से कुल संख्या 4.9 लाख हो गई.
  • दिल्ली के हालात मुंबई से भी ज्यादा भयानक होते जा रहे हैं, 24 जून को दिल्ली में 3,788 केस आए वहीं मुंबई में इस दौरान 1,118 केस ही आए.
  • दिल्ली के लिए सबसे खतरनाक 23 जून रहा, इस दिन 3,947 नए केस सामने आए, दुनिया के किसी भी शहर के लिहाज से सबसे अधिक था.
  • दिल्ली में पिछले 7 दिन से औसतन 3,327 केस प्रतिदिन आ रहे, वहीं मुंबई में 1 जून से किसी भी दिन 1600 से अधिक नए केस सामने नहीं आए.
  • मुंबई में जहां लगातार हालात सुधर रहे हैं, वहीं दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी आई है, दिल्ली में अब अस्पतालों की दिक्कत सामने आ गई है.
     यह भी पढ़ें - बिहार रेजिमेंट के पीएम के बयान पर शिवसेना का तंज, कहा- चुनाव के कारण याद आए शहीद