बिहार रेजिमेंट के पीएम के बयान पर शिवसेना का तंज, कहा- चुनाव के कारण याद आए शहीद

  • गलवान घाटी की झड़प को लेकर दिए गए पीएम मोदी के भाषण पर शिवसेना ने तंज कसा है।
  • शिवसेना नेता संजय राउत ने बिहार रेजिमेंट को लेकर दिए बयान पर पीएम पर हमला बोला है।
  • राउत ने कहा, ‘अगर उन जवानों ने बहादुरी दिखाई तो अन्य रेजीमेंट के जवान क्या तंबाकू मलते बैठे थे?’
  • उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव होने के कारण सेना में ‘जाति’ और ‘प्रांत’ का महत्व बताया जा रहा है।
  • दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ‘बिहार रेजिमेंट’ ने लद्दाख की गलवान घाटी में बहादुरी दिखाई।
यह भी पढ़ें: बीजेपी MLC पर FIR, शरद पवार को कहा था 'महाराष्ट्र का कोरोना'