कोरोनिल के ट्रायल पर अपने बयान से पलटे निम्स चेयरमैन, कहा- बाबा रामदेव जानें, कैसे बनाई दवा

  • भारत में बढ़त कोरोना वायरस संकट के बीच दवा बनाने का दावा करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव लगातार फंसते नजर आ रहे हैं.
  • कोरोना की दवा का क्लीनिकल ट्रायल करने निम्स विश्वविद्यालय के चेयरमैन बीएस तोमर अपने बयान से पलट गए और कहा, बाबा जानें, कैसे बनाई दवा.
  • बीएस तोमर ने कहा, हमने कोरोना मरीजों को अश्वगंधा, गिलोय व तुलसी इम्युनिटी बूस्टर के लिए दिया, लेकिन बाबा ने इसे कोरोना की दवा कैसे बता दिया.
  • आगे कहा, अब उन्होंने इसे कोरोना का शत प्रतिशत इलाज कैसे बताय दिया ये रामदेव ही बता सकते हैं, मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं.
  • बता दें कि निम्स विश्वविद्यालय ने CTRI से औषधियों के इम्युनिटी टेस्टिंग के लिए इजाजत ली थी लेकिन 23 जून को बाबा ने इसे कोरोना की दवा बता दिया.
     यह भी पढ़ें - दिल्ली में अब कोरोना मरीज को कोविड केयर सेंटर जाना अनिवार्य नहीं