आपातकाल की बरसी पर बोले शाह- एक परिवार के लालच ने देश को जेल में बदला

  • गुरुवार यानि 25 जून को आपातकाल की 45वीं बरसी पर भाजपा कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए इसे भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में काली तारीख कहा।
  • 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कहने पर तत्कालीन राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी।
  • भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि भारत उन महानुभावों को नमन करता है जिन्होंने इसका जमकर विरोध किया था।
  • वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'इस दिन 45 साल पहले सत्ता के लिए एक परिवार के लालच ने देश को रातों रात जेल में बदल दिया था।’
  • गृह मंत्री शाह का कहना है कि आपातकाल के दौरान प्रेस, अदालतें, भाषण खत्म कर दिए गए थे, गरीबों और दलितों पर अत्याचार किए गए थे।
यह भी पढ़ें: आपातकाल की 45वीं बरसी, भाजपा ने लिखा- लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय