जल्द होगा शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, शिवराज ने दिए संकेत

  • एमपी में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज होती जा रही है, इसी बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द विस्तार किया जाएगा।
  • शिवराज ने कहा कि उनकी तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है, बस केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा होगी और उसके बाद मंत्रियों को शपथ दिलवाई जाएगी।
  • इससे पहले मुख्यमंत्री ने संगठन मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष से विचार विमर्श किया था, इस दौरान गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे।
  • एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन की तबियत खराब होने की वजह से मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान यूपी या छत्तीसगढ़ की राज्यपाल को कार्यवाहक राज्यपाल बनाया जा सकता है।
  • सूत्रों के अनुसार 25 नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं, जाति, क्षेत्र और सामाजिक संतुलन में ध्यान में रखते हुए सीनियर नेताओं को वरीयता दी गई है।

    यह भी पढ़ें- शिवराज सरकार का घेराव करने के लिए कांग्रेस ने बनाया खास प्लान, 24 से करेंगे शुरूआत