डॉ. मुखर्जी न होते तो प. बंगाल भी पाकिस्तान में शामिल हो जाता: शिवराज

  • एमपी के सीएम ने कहा कि आजादी के समय यदि डॉ.मुखर्जी ने होते तो बंगाल भी पाकिस्तान में शामिल हो जाता।
  • शिवराज का कहना है कि डॉ. श्यामा प्रसान मुखर्जी के धैर्य, साहस के चलते आज पश्चिम बंगाल भारत का अंग है।
  • उन्होंने कहा कि जब डॉ. मुखर्जी हिंदू महासभा के अध्यक्ष बने, तब महात्मा गांधी ने सच्चा हिंदू नेता करार दिया था।
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर सीएम ने कहा कि धारा 370 खत्म करना उनका लक्ष्य था जो पूरा हो गया।
  • इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि जब सेना की बात आए तो पूरे देश को एकजुट होना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें- विजयवर्गीय ने कबूला पैसों से चुनाव जीताने की बात, कहा- इस सीट के लिए की थी सेटिंग तब मिली जीत