विजयवर्गीय ने कबूला पैसों से चुनाव जिताने की बात, कहा- इस सीट के लिए की थी सेटिंग तब मिली जीत
कमलनाथ सरकार को गिराने वाले शिवराज के कथित ऑडियो क्लिप के बाद भाजपा महासचिव विजयवर्गीय के खुलासे से सियासी गलियारों में सनसनी फैल गई है।
एक इंटरव्यू में कैलाश विजयवर्गीय ने कबूल किया कि भाजपा नेता उषा ठाकुर को जिताने के लिए उन्होंने पैसा खर्च किया और सेटिंग की तब जाकर वो जीत सकीं।
महु विधायक उषा ठाकुर की गिनती तेज तर्रार नेताओं में होती है, वो संगठन में उपाध्यक्ष भी है। खुलासे के बाद कांग्रेस इस सीट पर दोबारा चुनाव की मांग कर रही है।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्रक सौंपकर निर्वाचन रद्द करने की मांग की है, साथ ही इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने आयकर विभाग से संज्ञान लेने की अपील की है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कैलाश विजयवर्गीय पैसों से ही लोकतंत्र को खरीदते हैं, एक बार महापौर और 6 बार विधायक वो सिर्फ अपने पैसों के दम पर ही बने हैं।