एमपी के बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने दी भारी राहत, आधा होगा बिजली बिल

  • एमपी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत दी है, मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिजली बिल ज्यादा आए हैं, इसलिए रियायत दी जा रही है।
  • शिवराज सरकार ने 95 लाख बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में 623 करोड़ रुपये की राहत देने का फैसला किया है।
  • सरकार के अनुसार यदि अप्रैल में सौ रुपये तक बिल आए हैं, तो उन्हें अगले तीन माह तक 50-50 रुपये ही बिल भरना होगा।
  • इसी तरह मई, जून और जुलाई में जिनका बिल सौ से चार सौ रुपये तक आया, उन्हें सौ रुपये ही देना होंगे।
  • इस दौरान उन्होंने चीन पर भी जोरदार हमला बोला, उन्होंने कहा कि अब चीन की दादागिरी नहीं चलेगी।

    यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार पर बरसे कमलनाथ, पूछा- कहां गायब हो गए साइकिल चलाने वाले