दावेदारों की शक्ति प्रदर्शन पर बोले तरुण भनोत- मैं टिकट बांटने के लिए नहीं, बैठक लेने आया हूं

  • एमपी की 24 सीटोंं पर उपचुनाव होने वाला है, प्रत्याशियों के नाम को लेकर कांग्रेस में अजीब स्थिति बन गई है।
  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बंद कमरे में बैठक कर रहे हैं, लेकिन दावेदारों की सूची लगातार बढ़ती जा रही है।
  • ग्वालियर में दावेदारों की शक्ति प्रदर्शन को देखकर पूर्व मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि वो बैठक में हिस्सा लेने आए हैं।
  • कांग्रेस नेता ने कहा कि उनको टिकट वितरण की कोई जानकारी नहीं है, यह काम प्रदेश अध्यक्ष का है।
  • बता दें, उपचुनाव को लेकर कांग्रेस सक्रिय हो गई है, इससे पहले कांग्रेस ने 20-22 सीटों पर जीत का दावा किया था।

    यह भी पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा का दिग्विजय पर तंज- सन्यास की उम्र में लोग क्या क्या कर रहे हैं, उनके अंदर स्वाभिमान नहीं