राज्यसभा चुनाव : सपा विधायक को मंहगा पड़ा भाजपा को वोट देना, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

  • मध्य प्रदेश में शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव संपन्न हो गए, राज्य में सपा के एकमात्र विधायक राजेश शुक्ला ने भाजपा के समर्थन में वोट किया.
  • पार्टी आलाकमान को जब इसकी जानकारी हुई तो राजेश शुक्ला को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया, सपा ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी.
  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्र लिखकर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी को विधायक को दिशा निर्देश देने व व्हिप जारी करने के लिए अधिकृत किया था.
  • पार्टी ने निर्देश दिया था कि सदन में उपस्थित होकर कांग्रेस पार्टी के समर्थन में मतदान करें लेकिन राजेश शुक्ला ने ऐसा नहीं किया वह भाजपा खेमें में चले गए.
  • राजेश शुक्ला ने बाद में कहा, वह व्यक्तिगत रूप से भाजपा में शामिल हुए हैं, कमलनाथ सरकार में विकास नहीं हो सके थे, भाजपा में वे काम हो जाएंगे.
     यह भी पढ़ें - बैठक में बोले पीएम मोदी, हमारी सीमा में कोई भी नहीं घुसा, एक इंच भी जमीन चीन के कब्जे में नहीं