बिहार से आज ‘गरीब कल्याण रोजगार’ अभियान की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, प्रदेश के 32 जिलों को लाभ

  • कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार के खगड़िया जिले से ‘गरीब कल्याण योजना’ की शुरुआत करने जा रहे हैं.
  • कोरोना के चलते किए गए लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर घर लौट आए थे, जिससे उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया.
  • बिहार में करीब 30 लाख अधिक मजदूर गांव वापस लौटे थे, केंद्र सरकार की इस योजना के तहत उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा.
  • खगड़िया के डीएम के अनुसार पीएम मोदी जीविका समूह, प्रवासी श्रमिक व जनप्रतिनिधियों से भी बात करेंगे, सीएम नीतीश कुमार भी लाइव रहेंगे.
  • बता दें कि 50 करोड़ की लागत से शुरु हो रही इस योजना के तहत कामगारों से 25 प्रकार के काम करवाए जाएंगे, स्किल मैपिंग पहले ही हो चुकी है.
     यह भी पढ़ें - जानलेवा साबित हो रही महामारी, पिछले 15 दिन में दोगुना हुई कोरोना से मरने वालों की संख्या