जानलेवा साबित हो रही महामारी, पिछले 15 दिन में दोगुना हुई कोरोना से मरने वालों की संख्या

  • देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, हर दिन रिकॉर्ड संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं, मरने वालों का आंकड़ा 12 हजार पार हो गया है.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक 3 जून तक देश में 5,815 लोगों की मौत हुई थी, 15 दिन में ही मृतकों का आंकड़ा दोगुना हो गया है.
  • 18 जून तक ये आंकड़ा 12,573 तक पहुंच गया है, इसमें 20 फीसदी संख्या का उछाल बुधवार को हुआ, महाराष्ट्र व दिल्ली के मृतक जोड़े गए थे.
  • भारत दुनिया में मरीजों के मामले में चौथे व मतकों के मामले में 8वें नंबर पर पहुंच गया है, देश में मृत्यु दर भी 2.9 से बढ़कर 3.4 हो गई है.
  • महाराष्ट्र व दिल्ली में मौतों की संख्या को लेकर विशेषज्ञ लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं, कहा जा रहा कि वास्तविकता से अधिक मौत हो रही है. 
     यह भी पढ़ें - कोरोना पॉजिटिव दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत बिगड़ी, सांस लेने में हो रही बहुत दिक्कत