‘पीएम मोदी के गोद लिए गांव में भूख से बेहाल लोग’ ये खबर लिखने वाली पत्रकार सुप्रिया शर्मा पर FIR दर्ज

  • कोरोना व लॉकडाउन के बीच गरीब मजदूरों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है, ऐसे में उनके पक्ष की खबर लिखने पर पत्रकार निशाने पर हैं.
  • न्यूज वेबसाइट स्क्रोल की चीफ एडिटर पत्रकार सुप्रिया शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक गांव में भूखे लोगों पर खबर की.
  • सुप्रिया ने जिस डोमरी गांव में भूख से प्रभावित होने की रिपोर्ट छापी उस गांव को पीएम मोदी ने गोद लिया था, रिपोर्ट के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया.
  • माला देवी नाम की जिस महिला ने मामला दर्ज करवाया है उसका भी बयान रिपोर्ट में है, सुप्रिया पर IPC की धारा 269 व धानार 501 के तहत केस दर्ज हुआ.
  • सुप्रिया के पहले वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ भी हिमाचल प्रदेश में केस दर्ज किया गया है, उनपर फेक न्यूज फैलाने का आरोप है.

    यह भी पढ़ें - कोरोना संकट : फिर नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 13,586 केस, 2 लाख मरीज अब तक हुए ठीक