कोरोना संकट : फिर नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 13,586 केस, 2 लाख मरीज अब तक हुए ठीक

  • कोरोना का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, पिछले 24 घंटे में 13,586 नया मामला सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या 3,80,532 हो गया.
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान 33 लोगों की मौत हुई, मरने वालों की संख्या 12,573 हो गई, 2,04,711 मरीज ठीक हो चुके हैं.
  • महाराष्ट्र में हरदिन रिकॉर्ड मरीज सामने आ रहे हैं, गुरुवार को राज्य में 3,752 नए संक्रमित सामने आने से कुल संख्या 1.20 लाख के पार पहुंच गई.
  • दिल्ली में भी गुरुवार को रिकॉर्ड 2,877 मरीज, तमिलनाडु में 2,141, यूपी में 604, गुजरात में 501, बंगाल में 435 व हरियाणा में 386 मामले सामने आए.
  • वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 85 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, 4.56 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
     यह भी पढ़ें - भारत-चीन विवाद : सेना ने कहा, कोई भी सैनिक लापता नहीं, घायल 76 जवान खतरे से बाहर