भारत-चीन विवाद : सेना ने कहा, कोई भी सैनिक लापता नहीं, घायल 76 जवान खतरे से बाहर

  • लद्दाख में भारत-चीन सीना पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में घायल हुए 76 भारतीय जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
  • झड़प के बाद खबर आई थी कि चीनी सेना ने भारत के 10 सैनिकों को बंदी बना लिया है, सेना ने इसका खंडन करते हुए कहा, कोई लापता नहीं है.
  • सेना ने बताया कि झड़प में 20 सैनिक शहीद हुए व 76 घायल हुए थे, सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, सभी खतरे से बाहर हैं.
  • 58 जवानों को मामूली चोटे आई हैं, 18 जवानों को लेह के अस्पताल में भर्ती किया गया है, 1 हफ्ते के भीतर सभी मोर्चे पर आ सकते हैं.
  • इस हिंसक झड़प के बाद देश में गुस्सा है, पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चीन को जवाब देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
     यह भी पढ़ें - भारत-चीन विवाद : पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक आज, RJD व AAP को नहीं मिला न्योता