चीन पर भारतीय रेलवे का बड़ा एक्शन, चीनी कंपनी से 471 करोड़ का करार किया रद्द

  • लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना से हुई हिंसक झड़प के बाद भारत सरकार अब चीन को सबक सिखाने में जुट गई है।
  • भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है, रेलवे ने 2016 में चीनी कंपनी से किया 471 करोड़ का करार खत्म कर दिया है।
  • इस करार के तहत रेलवे ने चीनी कंपनी को 417 किलोमीटर लंबे रेल ट्रैक पर एक सिग्नल सिस्टम लगाने का काम दिया था।
  • वहीं, इससे पहले सरकार ने BSNL और MTNL को निर्देश दिया था कि वो चीनी उपकरणों का इस्तेमाल कम करें।
  • भारतीय रेलवे का कहना है कि DFCCIL ने करार को लेकर चीनी कंपनी के खराब प्रदर्शन के कारण करार को खत्म किया।
यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार की नई रोजगार योजना, 116 जिलों में 25 प्रकार का मिले...