प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार की नई रोजगार योजना, 116 जिलों में 25 प्रकार का मिलेगा काम

  • कोरोना संकट के चलते लागू हुए लॉकडाउन के कारण अपने घर लौटे प्रवासी मजदूरों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है।
  • इसी के चलते केंद्र सरकार एक खास अभियान शुरू करने जा रही है, इस योजना का नाम गरीब कल्याण रोजगार योजना रखा गया है।
  • 20 जून को पीएम नरेंद्र मोदी इस योजना को लॉन्च करेंगे, गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया को योजना की जानकारी दी।
  • इस योजना के तहत देश के विभिन्न भागों से पलायन कर अपने गांव पहुंचे प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
  • 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने जा रही इस योजना के तहत कामगारों को 25 प्रकार के काम दिये जाएंगे।
यह भी पढ़ें: राहुल ने पूछा- शस्त्रहीन सैनिकों की मौत का कौन जिम्मेदार? BJP बोली- सवाल ही गैर-जिम्मेदाराना