राहुल ने पूछा- शस्त्रहीन सैनिकों की मौत का कौन जिम्मेदार? BJP बोली- सवाल ही गैर-जिम्मेदाराना

  • पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लद्दाख घटना को लेकर पूछे गए सवालों का बीजेपी नेता संबित पात्रा ने जवाब दिया है।
  • उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, भारत की एकता के लिए कुछ भी करना पड़े तो हम करेंगे।’
  • संबित पात्रा ने आगे कहा कि हम दुखी भी हैं और गुस्सा भी, क्योंकि राहुल जिस तरह से व्यवहार कर रहे हैं वो गैर जिम्मेदाराना है।
  • पात्रा ने कहा कि राहुल पीएम के बारे में जैसे बोलते हैं वह गलत है, डरा हुआ प्रधानमंत्री कहना, देश पर हमले करने जैसा है।
  • दरअसल, राहुल ने चीन सीमा विवाद पर केंद्र से सवाल किया है कि शस्त्रहीन भारतीय सैनिकों की हत्या का जिम्मेदार कौन है?
यह भी पढ़ें: सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी का ऑस्ट्रेलिया ने किया समर्थन, चीन पर कही ये ...