सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी का ऑस्ट्रेलिया ने किया समर्थन, चीन पर कही ये बड़ी बात

  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता की दावेदारी का ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से समर्थन किया है।
  • ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर बैरी ओ फैरेल ने कहा, 'हम UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता का लंबे समय से समर्थन कर रहे हैं।’
  • उन्होंने कहा कि हम डब्ल्यूएचओ की कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष के रूप में भारत की स्थिति को अहम और सरकात्मक रूप में देखते हैं।
  • चीन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर बैरी ओ फैरेल ने कहा कि चीन ने वैश्विक स्तर पर आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया है।
  • उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चीन शांति, स्थिरता और समृद्धि के नियमों के प्रति उतना प्रतिबद्ध नहीं हैं, जितना हम हैं।
यह भी पढ़ें: 8वीं बार भारत बना सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य, 192 में से मिले 184 वोट